November 22, 2024 2:40 pm

पाकिस्तान में भारतीय सेना का खौफ, आतंकवादियों की भर्तियों में 37 % हुई कमी

Fear of Indian Army in Pakistan reduced recruitment of terrorists by 37%

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबल और आतंकी संगठनों के बीच अक्सर मुठभेड़ हुआ करती है. हर बार पाकिस्तान से ए आतंकियों को मुह की खानी पड़ती है. लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता पैदा करने की कोशिशें करता रहता है और सीमा पार से घुसपैठ कराता है.

राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह और कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार ने आज श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साल 2022 का लेखा-जोखा पेश किया. उन्होंने बताया कि इस साल यानी 2022 में घाटी में 93 सफल ऑपरेशन हुए, जिसमें 42 विदेशी आतंकवादियों सहित कुल 172 आतंकवादी मारे गए.

बस 18 आतंकी सक्रीय

एडीजीपी ने बताया कि साल 2022 में आतंकवादियों की नई भर्तियों में 37 फीसदी की कमी आई है. सबसे ज्यादा आतंकी लश्कर में शामिल हुए. इस साल कुल 65 आतंकवादियों की भर्ती हुई, जिनमे से 58 को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. इसके अलावा 17 आतंकवादी गिरफ्तार हुए और 18 आतंकवादी अब भी सक्रिय हैं.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer